'मुस्लिम वोटरों को मारा और बूथ से भगाया', यूपी उपचुनाव में हुआ बवाल; सपा ने लगाए गंभीर आरोप

UP Byelection 2024: कुंदरकी और मीरापुर सीट पर वोट डालने से रोकने का सपा ने आरोप लगाया है. वहीं कटेहरी सीट पर सपा ने बूथ नंबर 120 और 121 को कब्जाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान के शुरुआती घंटों में ही हंगामा देखने को मिला. कुंदरकी के कुछ बूथों पर मुस्लिम वोटरों, खासकर महिलाओं को भगाने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया. मीरापुर में भी ऐसे आरोपों से सनसनी मच गई. अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट पर भी बीजेपी पर बूथ कब्जाने का आरोप लगा, जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ और हंगामा खड़ा हो गया.

कटेहरी सीट पर हंगामा

कटेहरी सीट पर सपा ने बूथ नंबर 120 और 121 को कब्जाने का आरोप लगाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक की है, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि पुलिस को पहचान पत्र चेक करने का अधिकार नहीं है.

ककरौली में हंगामा

मीरापुर के ककरौली क्षेत्र में भी हंगामा होने की खबर है. ककरौली के किसान इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोटर्स ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट डालने से रोक रही है. उन्हें बूथ नंबर 178 और 179 पर वोट डालने नहीं दिया गया.

सपा का ट्वीट

सपा ने ट्वीट कर बताया कि मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के किथोड़ा में बूथ नंबर 178 और 179 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. सपा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की.

वायरल वीडियो

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के भिकनपुर में एक वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके समर्थक पुलिस से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग किए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं.

calender
20 November 2024, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो