'महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल... लाउडस्पीकर से शुरू हुई बहस, पथराव और आगजनी तक पहुंची!'

झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर माहौल अचानक गरम हो गया. लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस को पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ा. क्या है पूरा मामला? किसने किया हमला और अब तक कितने गिरफ्तार? जानिए पूरी खबर…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Chaos in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर माहौल बिगड़ गया. इचाक थाना क्षेत्र के डूमैरान गांव में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान थाना प्रभारी और पुलिस बल के जवान बाल-बाल बच गए.

कैसे भड़की हिंसा?

मामला हिंदुस्तान चौक का है, जहां शिवरात्रि के मौके पर कुछ लोग लाउडस्पीकर लगा रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में बहस होने लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी पास के मदरसे से पत्थरबाजी शुरू हो गई. जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थर चलाए, जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया.

गाड़ियों में लगाई आग, पूरे गांव में पुलिस तैनात

उपद्रवियों ने गुस्से में आकर एक बोलेनो कार और दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया. बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा हिंसा ना भड़के.

पुलिस की सख्ती, दो गिरफ्तार

इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, बीडीओ संतोष कुमार और सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता डटे हुए हैं.

मंत्री इरफान अंसारी का बयान

इस पूरे मामले पर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एसपी से बात कर मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. अंसारी ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज होगा और जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा. फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस किसी भी हाल में हालात को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है.

calender
26 February 2025, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag