'महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल... लाउडस्पीकर से शुरू हुई बहस, पथराव और आगजनी तक पहुंची!'
झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर माहौल अचानक गरम हो गया. लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस को पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ा. क्या है पूरा मामला? किसने किया हमला और अब तक कितने गिरफ्तार? जानिए पूरी खबर…

Chaos in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर माहौल बिगड़ गया. इचाक थाना क्षेत्र के डूमैरान गांव में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान थाना प्रभारी और पुलिस बल के जवान बाल-बाल बच गए.
कैसे भड़की हिंसा?
मामला हिंदुस्तान चौक का है, जहां शिवरात्रि के मौके पर कुछ लोग लाउडस्पीकर लगा रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में बहस होने लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी पास के मदरसे से पत्थरबाजी शुरू हो गई. जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थर चलाए, जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया.
“Jharkhand के Hazaribagh में महाशिवरात्रि मना रहे हिंदुओं पर शांतिसमुदायों का भीषण हमला💥
— Prof. Sudhanshu 🚩 (@ProfSudhaanshu) February 26, 2025
भजन और भगवा ध्वज से चिढ़ने वालों ने फिर साबित कर दिया कि हिंदुओं के त्योहार उन्हें सहन नहीं होते।
हर बार वही कहानी—पत्थर, गोली, गाली!
आखिर कब तक?
हिंदूओं को कबतक चुप बैठाओगे?🔥 pic.twitter.com/rHhfkM9Aiv
गाड़ियों में लगाई आग, पूरे गांव में पुलिस तैनात
उपद्रवियों ने गुस्से में आकर एक बोलेनो कार और दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया. बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा हिंसा ना भड़के.
पुलिस की सख्ती, दो गिरफ्तार
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, बीडीओ संतोष कुमार और सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता डटे हुए हैं.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On the incident of violence in Hazaribagh, state Minister Dr Irfan Ansari says, "I have talked to the SP and directed him to deal tactfully with the people there in Hazaribagh. The anti-social elements, people with RSS mentality and radical ideology,… pic.twitter.com/peqigvFOm2
— ANI (@ANI) February 26, 2025
मंत्री इरफान अंसारी का बयान
इस पूरे मामले पर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एसपी से बात कर मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. अंसारी ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज होगा और जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा. फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस किसी भी हाल में हालात को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है.