कोबरा कांड में दाखिल हुई चार्जशीट, Elvish Yadav समेत आठ लोगों के नाम शामिल

यूट्यूबर एल्विश यादव का कोबरा केस मामले में कनेक्शन निकला है, जिसमें एल्विश यादव के साथ- साथ 8 लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

नोएडा. यूट्यूबर एल्विश यादव की मुशकिलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. सांप के जहर की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट फाइल कर है. इस पूरे मामले में एल्विश यादव के अलावा 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. चार्जशीट फाइल में एल्विश का सपेरों से संपर्क बताया जा रहा है. इसके साथ ही कई सबूत भी मिले हैं. 

बिग बॉस विजेता  एल्विश यादव के साथ-साथ 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. आपको बता दें, चार्जशीट में रेव पार्टी  करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश और 8 लोगों के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किया गया हैं. नोएडा पुलिस ने आरोप पत्र में कहा कि ये सभी आरोपी सांप का जहर खरीद फरोख्त के धंधे में शामिल हैं. 

एल्विश पर लगे आरोप

कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. उनपर इस बात का आरोप लगाया गया था कि वो रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई करते हैं. इसके अलावा वे ड्रग्स फाइनेंस भी करते हैं. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. उनको 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज गया था. पुलिस संग पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया था कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करते थे. इसके बाद पांच दिन जेन में जाने के बाद 22 मार्च को उनको जमानत मिल गई थी. 

पूरा मामला क्या था

पीपल फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने नवंबर में एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप लगा कर सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.  जिसके बाद  संस्था के लोगों ने पूरे मामले का स्टिंग ऑपरेशन भी किया था. इसके बाद पकड़े गए पांच सपेरों में  9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ये चीज स्पष्ट कि गई कि सपेरों के पास से बरामद 20 एमएल जहर करैत प्रजाति का है. 

calender
06 April 2024, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो