Chattisgarh: दहकते हुए कोयले पर गिरा मजदूर, इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को जलते हुए कोयले के अंगार पर गिरने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दहकते अंगार से भरे गड्ढे में गिरने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को जलते हुए कोयले के अंगार पर गिरने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दहकते अंगार से भरे गड्ढे में गिरने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा SECL की खदान में हुआ। मृतक की पहचान चैतमा निवासी परसराम (38) के रूप में हुई है। वह कोयले की खदान में ठेका कर्मचारी था और कोयले में लगने वाली आग को बुझाने का काम करता था। वहीं बुधवार को लोहे का एंगल हटाते हुए उसका अचानक बेलेंस बिगड़ गया और वह दहकते हुए अंगारे में गिर गया।

इसके बाद वहां मौजूद बाकी अन्य मजदूरों ने जल्दबाजी में इसकी सूचना प्रबंधन को दी। आनन-फानन में ठेका कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

calender
30 November 2022, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो