Chattisgarh: कोरबा में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत, 3 घायल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर वाहन से जा टकराई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर वाहन से जा टकराई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक, रॉयल्स ट्रांसपोर्ट की लग्जरी बस स्लीपर कोच देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए निकली थी। वहीं सुबह करीब 4 बजे बस कोरबा के पौड़ी उपरेड़ा में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंची । तभी बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। एक तरफ से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।बता दें कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव के कार्य में जुट गई है।
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा में सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।