चालबाज हसीना का 'हनी ट्रैप' खूबसूरती के जाल में फंसा कर लूटे लाखों

गुरुग्राम पुलिस ने शातिर यूट्यूबर नामरा कादर को गिरफ्तार कर लिया है। नाम राका देश में बिजनेसमैन को हनीट्रैप करके उससे 80 लाख रुपए लूट लिए थे। नामरा ने प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

गुरुग्राम पुलिस ने शातिर यूट्यूबर नामरा कादर को गिरफ्तार कर लिया है। नाम राका देश में बिजनेसमैन को हनीट्रैप करके उससे 80 लाख रुपए लूट लिए थे। नामरा ने प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि नामरा कादिर आखिर है कौन और पूरा मामला क्या है। तो नामरा कादिर 22 साल की एक यूट्यूबर है। जिनकी अदाओं के लोग दीवाने हैं नामरा के यूट्यूब चैनल पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है तो वही इंस्टा पर 2 लाख लोग नामरा को फॉलो कर रहे हैं।

नामरा पर आरोप है कि उसने अपने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम के बिजनेसमैन को अपने जाल में फंसा लिया और 80 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली कर ली जिसकी शिकायत गुरुग्राम के बिजनेसमैन दिनेश ने 24 नवंबर को सेक्टर 50 थाने में की। शिकायत में बिजनेसमैन ने बताया कि वह काम के सिलसिले में नामरा कादिर नाम की एक लड़की से रेडिसन होटल में सोहना रोड पर मिला था। इस दौरान नामरा ने विराट बेनीवाल से भी मिलवाया जो कि एक यूट्यूब पर है।

एडवरटाइजिंग फॉर्म चलाने वाले बिजनेसमैन ने बताया कि उन्होंने मेरी फॉर्म में काम करने के लिए 2 लाख रुपए एडवांस पेमेंट मांगी। जो कि उसी दिन कर दी गई इसके बाद उन्हें ऐड के लिए ₹50000 और दिए गए। लेकिन इस कपल ने बिजनेसमैन का काम नहीं किया। बिजनेसमैन ने कहा कि नामरा ने कहा कि वह मुझसे प्यार करती है और शादी करना चाहती है काम तो सिर्फ एक बहाना है। नामरा ने इस बात का यकीन दिलाया कि वह अपनी बहन के शादी के बाद उसके सारे पैसे वापस कर देगी।

इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई कई मुलाकाते हुई एक दिन क्लब में पार्टी के दौरान नामरा और विराट ने उसे जबरदस्ती शराब पिला दी। अगले दिन नाम रानी बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया नाम लाने बिजनेसमैन से कार्ड मांगा और उसकी आईवॉच मांगी और ऐसा नहीं करने पर नामरा ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। 80 लाख रुपए कैश और सामान देने के बावजूद भी नामरा का मन नहीं भरा और उसने बिजनेसमैन से और पैसे की डिमांड की।

बिजनेसमैन ने कहा कि "उसके सारे पैसे खत्म हो गए थे और डर की वजह से उसने पापा से 5 लाख रुपए की मांग की। जब पापा को मामले का पता चला तो उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस में करने को कहा। फिलहाल पुलिस ने नाम रखो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मामले में सह आरोपी और नामरा का पति मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फरार है। पुलिस का कहना है कि नामरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है वही विक्टिम से लिया हुआ पैसा रिकवर करने की कोशिश की जा रही है साथ ही पुलिस नामरा के पति को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।"

Topics

calender
07 December 2022, 07:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो