चेन्नई में डॉक्टर बना दरिंदा! 4 महीने तक फ्लैट में छिपाई गर्लफ्रेंड और उसके पिता की लाश, पुलिस से बचने लगाया ये जुगाड़

Chennai News: चेन्नई में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को सन्न कर दिया है. तमिलनाडु के चेन्नई में 34 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर संपत ने अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया की हत्या कर दी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chennai News: चेन्नई में एक सनकी प्रेमी ने हत्या की एक खौ़फनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने अपनी प्रेमिका और उसके पिता के शव को अपने फ्लैट में 4 महीने तक छुपाए रखा. शवों से बदबू न आए इसके लिए उसने कुछ केमिकल्स का इस्तेमाल किया और कमरे में एसी को लगातार चलाए रखा. जब पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया, तो वे भी हैरान रह गए. यह घटना पूरी दुनिया में सनसनी बन गई है.

चेन्नई के इस हत्या के मामले ने एक बार फिर अपराध और इंसानियत के बीच के अंतर को उजागर किया है. इस मामले में आरोपी, पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर, ने ऐसी घिनौनी हरकत की कि उसकी दरिंदगी को सुनकर हर किसी का दिल दहल गया. आइए जानें इस मामले की पूरी कहानी और कैसे यह हत्या एक खौ़फनाक रहस्य बन गई.

क्या है पूरा मामला?

यह दिल दहला देने वाली घटना चेन्नई के एक अपार्टमेंट में घटी. आरोपी का नाम सैमुअल एबेनेजर संपत है, जो एक 34 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर है. संपत ने अपनी 37 साल की प्रेमिका सिंथिया की हत्या की और शव को छिपाने के लिए एक जघन्य योजना बनाई. जानकारी के अनुसार, सिंथिया के पिता की मृत्यु के बाद दोनों के बीच भारी झगड़ा हुआ था. सिंथिया ने आरोप लगाया था कि उसके पिता की मौत के लिए संपत जिम्मेदार है. इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई और बहस इतनी बढ़ी कि संपत ने सिंथिया को धक्का दे दिया. धक्के से उसका सिर टकराया और वह बेहोश हो गई. बाद में, संपत के फ्लैट में उसकी मौत हो गई.

शवों को छिपाने का खौ़फनाक तरीका

संपत ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता के शव को फ्लैट के एक कमरे में छिपा दिया ताकि पुलिस से बच सके. शवों की बदबू न फैलने पाए, इसके लिए उसने कुछ केमिकल्स का उपयोग किया और एसी को लगातार चलाकर शवों को सड़ने से बचाने की कोशिश की. इसके बाद, वह खुद कांचीपुरम में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया और वहां छिपकर रह गया.

मामला कैसे खुला?

संपत को लगा था कि केमिकल्स और एसी की मदद से वह पुलिस से बच जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जनवरी के अंत में पूरी इमारत में शवों के सड़ने की बदबू फैलने लगी. परेशान होकर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की, और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका दिल दहल गया. पुलिस ने फ्लैट खोलने पर वहां दो शवों को सड़ते हुए पाया. इस घिनौनी वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी सैमुअल एबेनेजर संपत को गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

आरोपी की पहचान और पुलिस कार्रवाई

जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी सैमुअल एबेनेजर संपत ऑस्ट्रिया का निवासी है. सिंथिया और संपत की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई. लेकिन इन रिश्तों के बीच हुए झगड़े ने एक खौफनाक हत्या का रूप ले लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

calender
31 January 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो