छत्तीसगढ़: सारंगढ़ में अनियंत्रित कार गिरी खदान में, परिवार के चार लोग डूबे, 15 साल की लड़की ने तैरकर बचाई जान

सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला से दिल दहलाने वाली दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक ओड़िशा से मंदिर दर्शन कर लौट रहे सारंगढ़-टिमरलगा में मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर पानी से भरे एक पत्थर खदान में अनियंत्रित कार के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई

छत्‍तीसगढ़। घटना छत्‍तीसगढ़ से है, जहां सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला से दिल दहलाने वाली दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक ओड़िशा से मंदिर दर्शन कर लौट रहे सारंगढ़-टिमरलगा में मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर पानी से भरे एक पत्थर खदान में अनियंत्रित कार के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 साल की लड़की तैरकर किसी तरह बाहर निकल गई और ग्रामीण तथा पंप कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल के पति महेंद्र पटेल अपने माता-पिता एवं मीनू और 15 वर्षीय बेटी रोशनी के साथ गुरुवार को ओड़िशा की ओर गए थे। वापस लौटते वक्त देर रात गांव के पास ही पानी से भरे पत्थर खदान की ओर किसी कार्य के सिलसिले में गए थे। तभी कार पीछे करने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से भरे पत्थर के खदान में गिर गई।

इस घटना के बाद सरपंच की बेटी किसी तरह कार से बाहर निकल जाने की वजह से सही-सलामत बच गई। वहीं बाकी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ पुलिस मौके पर पंहुच कार को बाहर निकालने का कार्य कर रही है। वहीं शव को निकालने के लिए रायगढ़ से गोताखोर भी बुलवाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सरपंच के ससुर का शव बाहर पानी में तैरता मिला जिसे निकाल लिया गया है। शेष बचे हुए तीन लोग कार में ही फंसे थे। बता दें कि इस खदान की दूरी मीनू पटेल के निवास से महज 50 मीटर ही है तथा रात को घर के पास हुए इस हादसे से यह बड़ी घटना घट गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शौच करने के लिए उक्त स्थल में रुके थे। जबकि उक्त टिमरलगा गांव के इलाके में हादसे को लेकर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। कुछ लोग इस घटना को सुनियोजित तक बता रहे है।

खबरें और भी हैं...

छत्तीसगढ़: परीक्षा में नकल करने स्‍टूडेंट्स ने लगाई ऐसी ट्रिक देख चकरा गया कुलपति का सिर, तुरंत दिए कार्रवाई के निर्देश

 

  •  
calender
30 December 2022, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो