छत्तीसगढ़: बीजापुर में हथियारबंद नक्सलियों ने यात्री बस रोककर की लूटपाट, ड्राइवर को बनाया बंधक

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर हीरापुर के पास हथियारबंद नक्सलियों द्वारा यात्री बस को रोककर लूटपाट की गई। इस दौरान नक्सलियों ने बस के चालक और एक मुंशी को करीब घंटे भर तक बंधक बनाए रखा

बीजापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर हीरापुर के पास हथियारबंद नक्सलियों द्वारा यात्री बस को रोककर लूटपाट की गई। इस दौरान नक्सलियों ने बस के चालक और एक मुंशी को करीब घंटे भर तक बंधक बनाए रखा। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बस में सुरक्षाबल के लिए रसद ले जाने की आशंका में बस रोकी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 30 से 32 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने रविवार शाम करीब चार बजे बीजापुर से सिलगेर जाने वाली यात्री बस को हीरापुर के पास रोक लिया। वहीं चालक को नीचे उतारने के बाद नक्सलियों ने उसे बंधक बना लिया। फिर इसके बाद नक्सली बस में चढ़कर यात्रियों से लूट-पाट करने लगे।

नक्सलियों ने यात्रियों से कड़ाई से पूछा भी कि बस में सवार लोगों में कोई फोर्स का जवान तो नहीं है। इसी दौरान एक ठेकेदार के मुंशी तेजा को भी नक्सलियों ने बंधक बना लिया। वहीं लूट-पाट के बाद बस चालक और मुंशी को चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने बस को यात्रियों समेत जाने दिया। बता दें कि यह घटना बासागुड़ा थाने से महज चार किलोमीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

 

छत्तीसगढ़: दो गुट आपस में भिड़े, दो लोगों की मौत, 15 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

calender
09 January 2023, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो