छत्तीसगढ़: बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पीछे सीट पर बैठी महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर

घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की है, जहां तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में कार की पीछे की सीट पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई

Janbhawana Times
Janbhawana Times

धमतरी, छत्तीसगढ़। घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की है, जहां तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में कार की पीछे की सीट पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के पति और बेटे को गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क दुर्घटना 18 दिसंबर की धमतरी-नगरी मार्ग में हुई। ग्राम पालवाड़ी के समीप ये भीषण सड़क हादसा हुआ। धमतरी की ओर से धमतरी रोडवेज की मिनी बस यात्रियों को लेकर बोरई के लिए रवाना हुई थी। बस काफी तेज गति से चल‌ रही थी।

पालवाड़ी के पास बस के चालक ने नगरी की तरफ से आ रही हुंडई ईऑन कार को जोरदार टक्कर मार दी। बस और कार के बीच इतनी टक्कर भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार की पीछे वाली सीट पर बैठी मधु देवांगन 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला के पति नेहरू देवांगन और बेटा प्रशांत देवांगन को गंभीर चोट आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर बस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

calender
18 December 2022, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो