छत्तीसगढ़: जशपुर में गहरे कुएं में गिरा हाथी, JCB से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज के कछार गांव कतंगजोर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात, एक नर हाथी कुएं में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के समय 12 हाथियों का एक दल इस गांव के रिहायशी क्षेत्र में आ गया था।

Dheeraj Dwivedi

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज के कछार गांव कतंगजोर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात, एक नर हाथी कुएं में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के समय 12 हाथियों का एक दल इस गांव के रिहायशी क्षेत्र में आ गया था। स्थानीय रहवासी इसे खदेड़ने में जुटे हुए थे।

इसी दौरान, दल में शामिल एक हाथी पानी से भरे हुए कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा दल बल के साथ, घटना स्थल पहुंचे। हाथी पानी से भरे हुए कुएं में अपनी जान बचाने के लिए जूझ रहा था। वन अधिकारियों ने तत्काल एक जेसीबी से कुएं की खुदाई कराई और हाथी को बाहर निकाला।

बाहर आते ही भयभीत हाथी ने भीड़ पर आक्रमण कर दिया। सामने आए एक ग्रामीण को हाथी ने सूढ़ में लपेट कर पटक दिया। इस घटना में ग्रामीण घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

 

Ind vs NZ ODI: आज से मिलेगा ऑनलाइन टिकट, स्टेडियम में तैयारियां तेज

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag