छत्तीसगढ़: बीजापुर में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बता दें कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच ये मुठभेड़ मिरतुर थाना के घने जंगल के गांव तिमेनार और पोरोवाडा के बीहड़ में हुई

बीजापुर, छत्‍तीसगढ़। Bijapur Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बता दें कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच ये मुठभेड़ मिरतुर थाना के घने जंगल के गांव तिमेनार और पोरोवाडा के बीहड़ में हुई।

लगभग एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की इन स्थानों पर मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की‌। जवानों की संयुक्त कार्रवाई से दोनों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

सुबह करीब 10 बजे हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। नक्सली की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। ‌ वहीं पुलिस की सर्चिंग पर मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली साहित्य सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार के जंगल में हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मुठभेड़ अभी थम गई है और घटनास्थल से नक्सली का शव बरामद कर जवान वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी के लौटने पर ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

हत्या और आगजनी में शामिल नक्सली गिरफ्तार -

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर में कुकड़ाझोर पुलिस ने एक नक्सली जगदीश मरकाम निवासी हिकपाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नक्सली निर्माण कार्यों में लगे मिक्सर मशीन को आग के हवाले करने और पुलिस की मुखबिरी के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल रहा है। जगदीश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि नक्सली जगदीश मरकाम पर तीन दिसंबर 2020 को कुकड़ाझोर से करेलघाटी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और एक अन्य मशीन में आग लगाने का आरोप है। वहीं इसके अलावा जगदीश 12 मई 2021 को ग्राम नेतानार में पुलिस की मुखबिरी के शक में ग्रामीण लखमू राम गोटा की हत्या में भी शामिल रहा है।

खबरें और भी हैं...

छत्तीसगढ़: उपसचिव सौम्या चौरसिया की बढ़ीं मुश्किलें, सरकार ने किया सस्‍पेंड, कोर्ट ने 14 दिन फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

 

  •  
calender
20 December 2022, 12:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो