10वीं-12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छात्रों के लिए बढ़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 10वीं - 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार फ्री में हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छात्रों के लिए बढ़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 10वीं - 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार फ्री में हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
सीएम भूपेश बघेल का कहना हैं कि टॉपर्स छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में फ्री सवारी कराने से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उनके सपनों को उड़ान भी मिलेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित कराई गई थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च तक हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद अब विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है लेकिन बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने से पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए फ्री हेलीकॉप्टर राइड की घोषणा की है।