घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग से है, जहां सोमवार की रात को अंडा से इतवारी बाजार मोड़ पर एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि, इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं अंडा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि केवल पटेल (23 वर्ष) और परमानंद ठाकुर (25 वर्ष) निवासी ग्राम सिरसिदा गुंडरदेही जिला बालोद, सोमवार की रात को अपनी बाइक से अपने घर ग्राम सिरसिदा गुंडरदेही लौट रहे थे।
तभी ग्राम अंडा रिसामा रोड पर इतवारी बाजार मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक नंबर CG-07-BL-7931 ने अचानक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि इस हादसे में केवल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परमानंद ठाकुर को अस्पताल जाते समय उसकी रास्ते में मौत हुई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर दर्ज कर ली है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।News Updating..... First Updated : Wednesday, 01 February 2023