पति बनाना चाहता संबंध,पत्नी ने किया मना तो घोंप दिया चाकू… फिर घर में लगा दी आग

Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए जोर-जबरदस्ती की लेकिन जब उसकी पत्नी ने मना किया तो वो गुस्से में आकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं जब पत्नी को बचाने बेटी आई तो वो उसे भी नहीं बख्शा और उसे बुरी तरह पीटा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए जोर-जबरदस्ती की और जब पत्नी ने मना किया, तो गुस्से में आकर उसने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आई बेटी को भी नहीं बख्शा और उसे भी बुरी तरह पीटा। इस हमले के बाद आरोपी ने घर को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

यह खौफनाक घटना शनिवार रात की है, जब राजेश कुशवाहा नामक व्यक्ति शराब के नशे में घर पहुंचा. देर रात के समय, राजेश ने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने इसे मना कर दिया। नशे में चूर राजेश को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने किचन से चाकू उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया.

बेटी को भी नहीं बख्शा

मां की चीख-पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रही बेटी जाग गई और अपनी मां को बचाने के लिए आई. राजेश ने बेटी पर भी हमला किया और उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसका जबड़ा टूट गया. मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं और जमीन पर पड़ी रहीं. इसके बाद, आरोपी ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया.

पड़ोसियों ने बचाई जान

मां-बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और घर में लगी आग बुझाने का प्रयास किया. सबसे पहले उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. पड़ोसियों ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

पुलिस ने घायल मां-बेटी के बयान दर्ज किए और उनके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

calender
28 October 2024, 09:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो