छत्तीसगढ़: 33 नक्सलियों ने छोड़ दिए हथियार, सुकमा में आत्मसमर्पण करने वालाें में एक लाख के तीन इनामी नक्सली भी शामिल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले में एसपी सुनील शर्मा की उपस्थिति में 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि इन में से तीन नक्सली एक-एक लाख रुपये के इनामी हैं
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले में एसपी सुनील शर्मा की उपस्थिति में 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि इन में से तीन नक्सली एक-एक लाख रुपये के इनामी हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली किस्टाराम थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न् नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
वहीं एसपी शर्मा ने बताया कि राज्य शासन की पुर्नवास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नवीन कैंपों की स्थापना का ग्रामीणों पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ही जिले के तोंडामरका और डब्बामरका क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना की गई है।
वहीं इन कैंपों की स्थापना के बाद विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं डब्बामरका में कैंप खुलने के तीसरे दिन ही पुलिस का यह प्रभाव सामने आया है। बता दें कि डब्बामरका में खुले नए कैंप में आयोजित जन दर्शन शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
वहीं बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के नेतृत्व में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बता दें कि सोमवार को पुलिस के नेतृत्व में आयोजित जन दर्शन शिविर में पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बताया गया।
वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र में कैंप खुलने से बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, दूरसंचार और शासकीय भवनों के निर्माण में काफी तेजी आई है। वहीं अति संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में चिकित्सा सेवा पहुंचने से प्रभावित होकर आत्मसर्मपण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि विकास की संभावनाओं को देखते हुए वह नक्सलवादी विचारधारा को त्यागकर विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं।