छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में जन-प्रतिनिधियों की हत्‍या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि बीते पांच दिनों में नक्‍सलियों ने तीन जन-प्रतिनिधियों की हत्‍या कर दी है। वहीं ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी है

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

छत्‍तीसगढ़। प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में जन-प्रतिनिधियों की हत्‍या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि बीते पांच दिनों में नक्‍सलियों ने तीन जन-प्रतिनिधियों की हत्‍या कर दी है। वहीं ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच रामधर आलमी (50 वर्ष) की नक्सलियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। पूर्व सरपंच रामधर पारिवारिक कार्य से नारायणपुर जिले के एक गांव में गए हुए थे। बता दें कि यह गांव हांदावाड़ा जलप्रपात के पास है, जहां नक्सलियों ने शनिवार रात को पूर्व सरपंच रामधर की हत्या कर दी।

नक्‍सलियों ने इससे पहले नारायणपुर और बीजापुर में भी भाजपा के स्‍थानीय नेताओं को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें पूर्व सरपंच पर, 2017 से पुलिस की सरेंडर पॉलिसी में सहयोग करने, गोपनीय सैनिक का काम करने और बोदघाट परियोजना में पैसे के गवन का आरोप लगाया गया है।

इस पर्चे में नक्सलियों ने यह भी लिखा है तीन बार समझाइश देने के बाद भी पूर्व सरपंच रामधर जनविरोधी कार्य कर रहा था, इसलिए इसे सजा दी जा रहा है। इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली है।

वहीं एसपी सिदार्थ तिवारी ने कहा कि, नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीण की हत्या की है। ग्रामीण थुलथुली गांव गया हुआ था, जहां पर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है। दहशत फैलाने के लिए नक्सली बेकसूर लोगों को मार रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ता थे मृतक पूर्व सरपंच -

बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि, रामधर आलमी भाजपा का कार्यकर्ता था। मृतक के गांव जाकर ही हम आगे कुछ बता पाएंगे। बीजापुर, नारायणपुर में भाजपा नेताओं की हत्या के बाद अब दंतेवाड़ा में भी एक जन-प्रतिनिधि की नक्‍सलियों ने हत्या कर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

calender
12 February 2023, 03:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो