छत्‍तीसगढ़: साल के पहले दिन नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, मुखबिरी के शक में उतारा ग्रामीण को मौत के घाट

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नए साल के पहले ही दिन नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। बता दें कि नक्‍सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी

बीजापुर, छत्‍तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नए साल के पहले ही दिन नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। बता दें कि नक्‍सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तर्रेम मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ 151 सुनील पोस्ट और पेगड़ापल्ली के बीच फेंक दिया।

नक्‍सलियों ने शव के पास पर्चा छोड़कर ग्रामीण पर पुलिस से मेलजोल बढ़ाने और मुखबिरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव के साथ पर्चा भी बरामद किया है। शव को बासागुड़ा थाना लाया गया है। खबरों के मुताबिक ग्राम तर्रेम के कुरसम पारा निवासी युवा ग्रामीण संजय ताती (27 वर्ष) का आधी रात नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था।

संजय के अपहरण के वक्त पत्नी व परिजनों ने नक्सलियों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन नक्सली नहीं माने और उसे आधी रात उठाकर अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक शव के पास नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।

शव के साथ पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पर्चा भी बरामद किया है। इस हत्या की तर्रेम और बासागुड़ा पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। शव को बासागुड़ा लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।

calender
01 January 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो