छत्तीसगढ़: राजधानी में दर्दनाक हादसा, मलबे में दबकर दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत, दो घायल
सिलतरा इलाके से बड़े हादसे की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। बता दें कि मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है
घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है, जहां सिलतरा इलाके से बड़े हादसे की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। बता दें कि मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलतरा के आसपास रहने वाले ग्रामीण, कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राखड़ निकालते थे।
इस राखड़ में कोयला भी रहता है। जिसका उपयोग ये लोग गोला बना करके सिगड़ी जलाने का काम करते थे। बताया जा रहा कि यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग सुरंग में दब गए जिसमें की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई है। दो का अस्पताल उपचार जारी है।
Chhattisgarh | 3 people died after 5 people got buried in debris due to falling ash at an ash excavation site near Siltara’s village Sakra. Police registered a negligence case against the land owner: Abhishek Maheshwari, Additional SP Raipur City pic.twitter.com/atHTO3Of7e
— ANI (@ANI) January 31, 2023
वहीं धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीन की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।
सिलतरा हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया -
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।