छत्तीसगढ़: बाइक की डिक्की से 7.95 लाख रुपए निकालकर भागे दो युवक

मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से है जहां, ग्रामीण बैंक बरपाली से चार किसानों के 8.28 लाख रुपए तीन युवकों ने निकाले। इसके बाद कुछ दूरी चलने के बाद तीनों एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने लगे।

Janbhawana Times

कोरबा, छत्तीसगढ़। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से है जहां, ग्रामीण बैंक बरपाली से चार किसानों के 8.28 लाख रुपए तीन युवकों ने निकाले। इसके बाद कुछ दूरी चलने के बाद तीनों एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने लगे।

इसी बीच एक अन्य बाइक में आए दो युवकों ने बाइक की डिक्की में रखे 7.95 लाख रुपए निकालकर वहां से भाग निकले। पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे दोनों भाग गए। उरगा थाना अंतर्गत बरपाली चौक में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया गया कि ग्राम रामपुर चैनपुर निवासी तीन युवक संतोष गभेल (26 वर्ष), राकेश गभेल (26 वर्ष) और पवन गभेल (29 वर्ष) बरपाली में तुमान रोड स्थित ग्रामीण बैंक में धान बेचने के एवज में किसानों को मिला रुपया निकालने के लिए पहुंचे थे। इनके साथ दो किसान जगमोहन राठिया और दिलेश्वर सिंह भी थे।

शाम करीब 5:30 बजे ग्रामीण बैंक में तीनों युवकों ने जगमोहन और दिलेश्वर समेत दो अन्य किसान सुनील कुमार और रूद्राक्ष सिंह के खाते से भी राशि निकाली। कुल 8.23 लाख रुपए निकालने के बाद युवकों ने 33 हजार रुपए अलग अपनी जेब में रख लिए। जबकि शेष राशि 7.95 लाख रुपए बैग में रखकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एवाई 3590 की डिक्की में रख लिया।

बैंक से रवाना होने के बाद तीनों युवक और दोनों किसान बरपाली चौक पहुंचे और नाश्ता करने के लिए खत्री होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने लगे। इस दौरान मुंह में काला कपड़ा बांधे युवक बाइक के पास पहुंचा और इधर-उधर देखने लगा। तभी दूसरी बाइक में एक और युवक वहां पर पहुंचा।

वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही पहले वाले युवक ने पवन की बाइक की डिक्की में रखे 7.95 लाख रुपए वाले बैग को निकाला और दूसरी बाइक में बैठकर उरगा की ओर भाग गया। वारदात के बाद राकेश और संतोष गंभेल ने अपनी बाइक से उन दोनों युवकों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इस घटना की शिकायत उरगा पुलिस से की गई हेै।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag