छत्तीसगढ़: बीजापुर में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दो यात्रियों की मौके पर मौत, पांच घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह बंगापाल थाना से करीब एक कि.मी. की दूरी पर रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाहा ट्रेवल्स (सीजी 17 kw-9055) की यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बीजापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह बंगापाल थाना से करीब एक कि.मी. की दूरी पर रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाहा ट्रेवल्स (सीजी 17 kw-9055) की यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस यात्री बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे।
सुबह हुई दुघर्टना में दो यात्रियों की मौत मौके पर हुई है और पांच यात्री घायल हुए है। जिसमें से तीन गंभीर यात्री को उपचार के लिए दंतेवाड़ा रेफर किया गया, दो यात्रियों का उपचार नेलसनार किया जा रहा है। बंगापाल के थाना प्रभारी यादव ने बताया कि यह घटना नेशनल हाईवे 63 पर सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर यात्रियों की मदद कर घायलों को अस्पताल उपचार भेज दिया गया है। दो यात्री जिनकी मौत हुई उनकी पहचान की जा रही है। वहीं घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा भेजा गया है। इसके साथ ही करीब 15 लोगों को मामूली चोटें आई है और बस का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है।
स्लीपर कोच के यात्रियों को आई गंभीर चोटें -
बस में यात्रा कर रहे बीजापुर के डॉक्टर चेलापति राव को भी काफी चोटें आई हैं। डॉक्टर राव ने बताया कि बस के पलटने से ऊपर के स्लीपर कोच के यात्रियों को काफी चोटें आई है। जिनकी यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है वे बस में सामने की तरफ बैठे थे।
वहीं कुशवाह ट्रेवल्स के बीजापुर एजेंट परमेश्वर साहू ने बताया कि मृतकों में एक बस का हेल्पर था जो बस के गेट पर मौजूद था। दूसरा बीजापुर का यात्री था जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है।
खबरें और भी हैं...
छत्तीसगढ़: कोरोना के तीन नए मामले, सात मरीज सक्रिय, 66 प्रतिशत को सतर्कता डोज लगना बाकी