छत्तीसगढ़: एक लाख की इनामी महिला नक्‍सली ने किया आत्‍मसमर्पण, इन वारदातों में थी शामिल

नक्‍सली उन्‍मूलन अभियान के तहत नक्‍सली कुमारी हेमला ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बता दें कि हेमला के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था

calender

Dantewada News: दंतेवाड़ा। मामला छत्तीसगढ़ राज्य से है, जहां नक्‍सली उन्‍मूलन अभियान के तहत नक्‍सली कुमारी हेमला ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बता दें कि हेमला के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं पुलिस ने ये जानकारी दी है कि महिला नक्‍सली पिछले कई साल से इलाके में सक्रिय थी।

महिला नक्‍सली को आत्‍मसमर्पण करने से लोन वर्राटू अभियान के तहत अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि महिला नक्‍सली हेमला 2017 और 2018 में हुई नक्‍सली मुठभेड़ में शामिल थी। जानकारी के अनुसार लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 143 इनामी नक्‍सली समेत कुल 567 नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण कर, समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित महिला नक्‍सली कुमारी हेमला इन घटनाओं में शामिल थी -

1. वर्ष 2017 में ग्राम डुगेली धाना गंगालूर के जंगल में हुए पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में कुमारी हेमला शामिल थी।

2. वर्ष 2018 में ग्राम तिमेनार जंगल पर हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी हेमला शामिल थी। उसने बताया कि उक्त घटना में हमारे 8 साथी मारे गये। जिनके हथियार और शव पुलिस अपने साथ ले गई।

खबरें और भी हैं...

छत्तीसगढ़: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो छात्र नदी में बहे, तलाश जारी

 

  •  
First Updated : Wednesday, 21 December 2022