छत्तीसगढ़ : हीरापुर सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

हीरापुर रिंग रोड दो में सोमवार रात करीब आठ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित भीड़ ने हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन करते रहे। वहीं शव उठाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोग शव उठाने नहीं दे रहे थे।

छत्तीसगढ़। रायपुर की हीरापुर रिंग रोड दो में सोमवार रात करीब आठ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित भीड़ ने हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन करते रहे। वहीं शव उठाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोग शव उठाने नहीं दे रहे थे।

आमानाका पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वहीं मौके पर भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है। लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में हीरापुर निवासी रवि सिंह की मौत हुई है।

युवक बंगाली ढाबा के पास रोड क्रास कर रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। इस हादसे में रवि की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के रहवासी घटनास्थल पर पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया।

सर्विस रोड भी रहती है जाम -

आपको बता दें कि कई बार पुलिस की कार्रवाई के बाद भी यहां सर्सिस रोड पर ट्रक खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से बाइक और कार चालकों को मुख्य सड़क से गुजरना पड़ता है। और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं।

घंटों तक लगा रहा जाम -

वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर आस-पास के लोगों का हुजूम लग गया। भिलाई, बिलासपुर तथा अन्य रास्तों में भी कई घंटों तक जाम लगा रहा। हादसे के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था पुनः शुरू कराई तब जाकर सड़क में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही।

खबरें और भी हैं...

छत्तीसगढ़: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा आज लेंगी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक, मिशन 2023 को लेकर होगी चर्चा

 

  •  
calender
27 December 2022, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो