छिंदवाड़ा: चंदनगांव में अनियंत्रित डंपर ने छह को कुचला, तीन की मौत

शनिवार रात को बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्टीयरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ है

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। शनिवार रात को बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्टीयरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ है। हादसा चंदनगांव में लिंगा रोड पर सतीजा पेट्रोल पम्प के पास हुआ, जहां बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया।

मृतक की पहचान रामलखन (32) निवासी चिखली खुर्द और संजय पिता श्रीराम (33) निवासी चंदनगांव के रूप में हुई, एक अन्य की पहचान शेष है। हादसे में रितेश पिता गेंदूलाल, तोहिद पिता शौकत कुरेशी निवासी दिवांचीपुरा और सागर पिता आनंदराव निवासी बरारीपुरा घायल हो गए। डंपर की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

 

जिसके बाद डंपर डिवाइडर से जा टकराया। मौके से वाहन चालक फरार हो गया। हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पंहुच गया। तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है। जिनका इलाज जारी है।

अनियंत्रित डंपर जिसका क्रमांक एमपी 28, एच 1479 है, जो सुरेश कुमार बारस्कर के नाम पर रजिस्टर्ड है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि मृतकों का फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है, वाहन चालक के खिलाफ विधिक कारवाई की जाएगी। यह संभवना है कि शायद डंपर के स्टीयरिंग फेल होने से हादसा हुुुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

calender
18 December 2022, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो