मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल नेता के रूप में मिली मान्यता

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार देररात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल नेता के रूप में मान्यता प्रदान कर दी। इससे पहले 22 जून को तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल नेता के रूप में मान्यता प्रदान कर दी। इससे पहले 22 जून को तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अजय चौधरी को विधायक दल का बनाने की घोषणा की थी। शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता घोषित किए जाने से उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है।

उद्धव के करीबी और शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने सोमवार सुबह कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से रविवार देररात जारी पत्र में एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किए जाने के साथ ठाकरे गुट के सुनील प्रभु को हटाकर, शिंदे खेमे के भरत गोगावाले को शिवसेना का मुख्य सचेतक नियुक्त किए जाने की जानकारी दी गई है।

calender
04 July 2022, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो