Child Fell In Borewell: दौसा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा
Child Fell In Borewell: दौसा में सोमवार को एक 5 साल का बच्चा खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को बचाने के प्रयास आज भी जारी हैं. दौसा के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार ने बताया बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं. प्रशासन (बच्चे को बचाने के लिए) अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है.
Child Fell In Borewell: राजस्थान के दौसा में सोमवार को खेलते समय बोरवेल में एक 5 साल का बच्चा गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए पूरी रात बचाव अभियान चला जो आज (मंगलवार को) भी जारी है. इसकी जानकारी अधिकारियों के हवाले से सामने आई है. दौसा के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार ने बताया, बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं.