सीएम नीतीश के स्वागत में नहीं थे मौजूद चिराग पासवान, बाद में दी ये सफाई
मीसा भारती के बयान पर चिराग पासवान (Chirag Paswan On Dahi Chura) ने कहा कि त्योहारों की भावना को त्योहार तक ही सीमित रखना चाहिए. बिहार में मकर संक्रांति को राजनीतिक त्योहार बना दिया गया है.
मकर संक्रांति के मौके पर एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में अपने घर पर दही-चूड़ा का आयोजन किया था. उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया था. हालांकि, जब सीएम नीतीश उनके घर पहुंचे, तो चिराग पासवान वहां मौजूद नहीं थे. इसके बाद, सीएम नीतीश बिना दही-चूड़ा खाए ही वहां से लौट गए.
चिराग पासवान ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि जब सीएम नीतीश आए, तब वह पूजा में व्यस्त थे और इसलिए तुरंत नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि वह पूजा-पाठ में विश्वास रखते हैं, और मकर संक्रांति के दिन पूजा करना उनके लिए महत्वपूर्ण है. चिराग ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश का आना बड़ी बात है और उन्होंने शुभकामनाएं दी, जो उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए मायने रखती है.
चिराग पासवान की सफाई
चिराग पासवान ने मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि त्योहारों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति और दही-चूड़ा को राजनीतिक त्योहार नहीं बनाना चाहिए. चिराग ने यह भी कहा कि बिहार में त्योहार के दिन सभी दलों के लोग एक साथ होते हैं, और यह अच्छा है.
सीएम नीतीश के स्वागत में नहीं थे मौजूद
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मकर संक्रांति के बाद, एनडीए के सभी घटक दल मिलकर जनता के बीच जाएंगे और बिहार में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बनेगी.