CID Notice To Nara Lokesh: सीआईडी ने टीडीपी नेता नारा लोकेश को इनर रिंग रोड मामले में भेजा नोटिस
CID Notice To Nara Lokesh: आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने दिल्ली में टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर इनर रिंग रोड मामले में टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश को नोटिस दिया.
CID Notice To Nara Lokesh: शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग(सीआईडी) के अधिकारी पहुंचे. वहां पहुंचकर आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने दिल्ली में टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर इनर रिंग रोड मामले में टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश को नोटिस दिया.
#WATCH | Delhi: TDP National General Secretary Nara Lokesh says "It has been close to now 20 days that former Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu has been sent to judicial remand. It is nothing but regime revenge. The facts of the case are very clear, there is no… https://t.co/J1AkKBg640 pic.twitter.com/PRkcCIPTPH
— ANI (@ANI) September 30, 2023
टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश का कहना का कहना है कि, "लगभग 20 दिन हो गए हैं जब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यह कुछ और नहीं बल्कि शासन का बदला है. मामले के तथ्य बहुत स्पष्ट हैं." यह कोई मनी ट्रेल नहीं है क्योंकि कोई अपराध नहीं किया गया है. इस सरकार ने अपने पद का दुरुपयोग किया है."
सीआईडी नोटिस पर वह कहते हैं, "वे (सीआईडी) दावा करते हैं कि कौशल विकास परियोजना में करीब 370 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है जो बिल्कुल गलत है. मेरे पास बैंक स्टेटमेंट हैं जो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि विक्रेताओं को पैसे का भुगतान किया गया है." आवश्यक उपकरण प्राप्त करें."