यमुनानगर में दो पक्षों में झड़प, एक युवक की हुई मौत
अपने दोस्त के हुए पुराने झगड़े में समझौता कराने गए युवक को दूसरे पक्ष के युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जगाधरी के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई
संबाददाता- राजीव मेहता (हरियाणा)
यमुनानगर: अपने दोस्त के हुए पुराने झगड़े में समझौता कराने गए युवक को दूसरे पक्ष के युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जगाधरी के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची वह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पहचान मोनू खान निवासी मनोहर कालोनी जगाधरी के रूप में हुई। आरोपित युवकों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
बुढ़िया थाना के प्रभारी गुरदयाल सिंह व जांच अधिकारी के जशमेर सिंह ने बताया कि मनोहर कॉलोनी जगाधरी के रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ कन्नू का शिवा, सचिन, बजरंगी व विक्रम के साथ कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। कन्नू के झगड़े को निपटाने के लिए कल रात 10 बजे के करीब कन्नु का दोस्त मोनू खान इन आरोपित युवकों से विवाद को ख्त्म करने गया था।
जहां पर आरोपित इन चारों युवकों ने मोनू खान को लोहे की रॉड से उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी गंभीर हालत को देखते हुए से इलाज के लिए जगाधरी के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान सुबह तड़के 4 बजे के करीब इसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने शिवा, सचिन, बजरंगी व विक्रम के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।