केदारनाथ में बादल फटने से मचा हाहाकार, 200 तीर्थयात्रियों के फंसे होने खबर

उत्तराखंड के भारी बारिश का कहर जारी है. केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी मिली है. खबरों की मानें तो मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. गौरीकुंड में अफरा तफरी का माहौल है, हालांकि पुलिस- प्रशासन मौके पर मौजूद है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kedarnath Cloudburst: उत्तराखंड के भारी बारिश का कहर जारी है. केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी मिली है. खबरों की मानें तो मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. गौरीकुंड में अफरा तफरी का माहौल है, हालांकि पुलिस- प्रशासन मौके पर मौजूद है. खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटे होने की खबर सामने आई है जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है सात ही एक लोग जख्मी बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है रात नौ बजे के करीब अचानक गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जल स्तर भारी बारिश के बाद अचानक बढ़ गया. नदी का जल स्तर बढ़ने से भक्तों के बीच अफरा- तफरी मच गई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर NDRF को रवाना कर दिया गया है.

कई लोगों के फंसे होने की खबर

सूत्रों के मुताबिक बादल फटने की घटना केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में सामने आई है. बादल फटने के साथ मौके पर लैंडस्लाइड भी हुआ है. भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.एहतियातन पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है. भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

धामी सरकार ने किया अलर्ट

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को 24 घटे अलर्ट रहने का आदेश दिया है.

calender
31 July 2024, 11:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो