दिल्ली के स्कूल के बाहर विस्फोट के लिए CM आतिशी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना केंद्र का काम

Delhi School Blast: दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस और कानून व्यवस्था केंद्र की जिम्मेदारी है. विस्फोट के बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi School Blast: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के बाहर हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखना केंद्र की जिम्मेदारी है.

CM आतिशी ने एक्स पर कहा कि स्कूल के बाहर हुए विस्फोट ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. सीएम अतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है. 

लॉ एंड ऑर्डर के लिए केंद्र जिम्मेदार

CM आतिशी ने एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, रोहिणी के एक स्कूल के बाहर बम ब्लास्ट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. भाजपा अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है. यही वजह है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है. शहर में सरेआम गोलियां चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं..

बीजेपी के पास काम करने की काबिलियत नहीं

CM आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी के पास ना काम करने की नीयत है ना काबिलियत. अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है.

भाजपा पर आरोप

मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "कानून व्यवस्था बनाए रखना भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का काम है. पुलिस, भूमि और कानून व्यवस्था केंद्र के अंतर्गत आते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता अपनी 90 फीसदी ऊर्जा दिल्ली सरकार के कामों में बाधा डालने में लगाते हैं, जबकि उन्हें सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. 

सुरक्षा को लेकर चिंता

आतिशी ने राजधानी में बढ़ती हिंसा और सुरक्षा चिंताओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने हाल ही की घटना का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को वेलकम इलाके में 60 गोलियां चलाई गईं, जिससे दिल्ली में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर लोगों में डर बढ़ गया है. उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में दिल्ली सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप बंद करें और कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करें.

पुलिस की जांच

विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और स्कूल की दीवार के पास सफेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विस्फोट कम तीव्रता वाले विस्फोटक से हुआ था.

calender
20 October 2024, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो