नशा तस्करों को CM भगवंत मान की चेतावनी- 'ड्रग मनी से बनी हवेलियां बुल्डोजर से होंगी तबाह'
सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने दिया जाएगा.' उन्होंने चेतावनी दी कि ड्रग्स की तस्करी से अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. मान ने कहा, 'हर दिन, ड्रग मनी से बनी हवेलियों पर बुल्डोजर चल रहे हैं.' इस दौरान उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे न केवल खुद नशे से बचें, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके जाल से बाहर रखें.

Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को लुधियाना में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 'युद्ध नशयां विरुद्ध' अभियान की सफलता का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में हजारों छात्रों ने नशे के खिलाफ शपथ ली और सीएम मान ने इस अवसर पर नशे के खिलाफ अपनी सरकार के दृढ़ संकल्प को स्पष्ट किया.
मुख्यमंत्री ने नशे की समस्या को हल करने के लिए न केवल आपूर्ति चेन को तोड़ने की बात की, बल्कि युवाओं के इलाज और पुनर्वास के लिए भी एक ठोस योजना तैयार करने का दावा किया. उन्होंने बताया कि सरकार नशे की लत से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छे पुनर्वास केंद्र, चिकित्सा सुविधाएं, शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. उनका कहना था कि 'हम सिर्फ नशे की आपूर्ति चेन को नहीं तोड़ रहे, बल्कि हम युवाओं का इलाज भी कर रहे हैं, ताकि वे फिर से नशे की लत में न पड़ें.'
भारी संख्या एनसीसी कैडेट हुए शामिल
इस अभियान के तहत लुधियाना में हजारों एनसीसी, एनएसएस और स्कूलों के छात्रों ने नशे के खिलाफ शपथ ली. मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा, 'मैं खुद कभी ड्रग्स का सेवन नहीं करूंगा और मैं अपने समाज को नशे से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का हर युवा इस अभियान में भाग लेकर नशे को खत्म करने का संकल्प लेगा.
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
भगवंत मान ने पंजाब के गांवों में पंचायतों द्वारा नशा मुक्त रखने के संकल्पों की सराहना की और कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा. उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को हेल्पलाइन नंबर 9779100200 पर साझा करें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.
पंजाब पुलिस की सीएम ने की तारीफ
मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की और कहा कि यह एक लंबी लड़ाई होगी, लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पंजाब नशे से मुक्त नहीं हो जाता. उन्होंने इस प्रयास को स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान से जोड़ा और जनता से समाज की भलाई के लिए मिलकर काम करने की अपील की.