बजट पर बोले सीएम केजरीवाल, कहा-'दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है। बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सरकार इस बजट को अच्छा बता रही है तो वहीं विपक्ष को इस बजट से काफी नाराजगी है। बजट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "दिल्ली वालों के साथ सौतेला बर्ताव किया गया।"

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है। बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सरकार इस बजट को अच्छा बता रही है तो वहीं विपक्ष को इस बजट से काफी नाराजगी है। बजट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "दिल्ली वालों के साथ सौतेला बर्ताव किया गया।"

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।"

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि "इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 प्रतिशत से 1.98 प्रतिशत करना हानिकारक है।"

इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार के बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन तंज कसा है। संजय सिंह ने कहा कि "न प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई, ना रोजगार मिला, न ही किसानों की एमएसपी तक बढ़ी। आप हमें बताइए, देश में किसी आय दोगुनी हुई, किसके लिए आया अमृतकाल? आम लोगों के लिए अमृत काल कब बरसेगा?"

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के के अमृतकाल वाले भाषण पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "निर्मला सीतारामन ने आपने बजट भाषण में कहा है कि अमृतकाल आ गया है, लेकिन ताजा बजट से कितना अमृत बरसेगा देखना बाकी है? न किसानों की एमएसपी बढ़ी, न नौजवानों को रोजगार मिला। ये पीएम मोदी का अमृत काल है। निर्मला सीतारामन कह रही हैं प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई, मैं उनसे पूछता हूं कि ये आय किसकी बढ़ी है, क्या आप इसका जवाब देंगी?"

calender
01 February 2023, 09:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो