झारखंड से कोयला ट्रेन पहुंची पंजाब, CM मान ने किया वेलकम, PSPCL को हर साल ₹600 करोड़ होगा मुनाफ़ा

पछवाड़ा से करीब 8 साल बाद ट्रेन पंजाब के रोपड़ स्थित थर्मल प्लांट पहुंची है।

पंजाब के रोपड़ थर्मल प्लांट में शुक्रवार को यानी कल झारखंड के पछवाड़ा से कोयला ट्रेन पहुंची। यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां ट्रेन का स्वागत किया। पछवाड़ा से करीब 8 साल बाद ट्रेन पंजाब के रोपड़ स्थित थर्मल प्लांट पहुंची है। इससे अब पंजाब बिजली विभाग को हर साल 600 करोड़ रुपए की बचत होने 

उन्होंने कहा कि साल 2015 से कोयला खादन बंद पड़ी थी। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े, लेकिन पहले की सरकारों ने टेंडर अलॉट करने में भी 3 साल लगा दिए।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस खदानों की कुल क्षमता 70 लाख टन सालाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के ताप बिजली घरों के लिए भविष्य में विदेशों से कोयला मंगवाने की कोई ज़रूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछली सरकारों के दौरान किये गए सभी बिजली खऱीद समझौतों (पीपीए) की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब और पंजाबियों के साथ दगा करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा।

calender
17 December 2022, 08:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो