देर रात CM मोहन यादव का एक्शन, 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, दोनों प्रमुख सचिव बदले

MP IAS officers transferred: मोहन यादव सरकार ने 26 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सीएम ने अपने दोनों प्रमुख सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुक्त करते हुए पूर्ण रूप से विभागीय जिम्मेदारी दे दी हैं. अब संजय कुमार शुक्ला नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके पास योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और विमानन विभाग भी रहेगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

MP IAS officers transferred: सीएम मोहन यादव ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 26 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सीएम ने अपने दोनों प्रमुख सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुक्त करते हुए पूर्ण रूप से विभागीय जिम्मेदारी दे दी हैं.अब संजय कुमार शुक्ला नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके पास योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और विमानन विभाग रहेगा. मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें दिया गया है.

नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग 

राघवेंद्र कुमार सिंह औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के साथ-साथ अब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के भी प्रमुख सचिव होंगेआनंद विभाग का उनके पास अतिरिक्त दायित्व रहेगा। अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग के साथ मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इन अधिकारियों के भी बदले विभाग

अनुराग चौधरी को खनिज निगम के प्रबंध संचालक पद से हटाकर पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, ऊर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को अब खेल व युवक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीरज मंडलोई को उर्जा विभाग के एसीएस बनाए गए हैं। संजय शुक्ल: नगरीय विकास का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही गृह निर्माण, अधोसंरचना विकास मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

नई जिम्मेदारी मिली

उमाकांत उमराव खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। गुलशन बामोरा को जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग के सचिव बनाए गए हैं। श्रीमन शुक्ल को आदिवासी विकास विभाग कमिश्नर का प्रभार सौंपा गया है। सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग की कमिश्नर बनाया गया है। डॉ. ई. रमेश कुमार अब केवल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। जबकि डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग का सचिव, पर्यावरण आयुक्त और महानिदेशक एप्को का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

calender
12 November 2024, 05:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो