चंपावत से चुनाव लडे़ंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई हैं। सीएम धामी को चुनाव इसलिए लड़ना होगा क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट खटीमा से हार गए थे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई हैं। सीएम धामी को चुनाव इसलिए लड़ना होगा क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट खटीमा से हार गए थे।

बता दें कि अब यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं और इसके लिए उत्तराखंड में भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने बृहस्पतिवार को चंपावत सीट से इस्तीफा दे दिया ताकि सीएम पुष्कर सिंह धामी का वहां से उपचुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो सके। गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौंपा और इसे तत्काल ही स्वीकार कर लिया गया।

गौरतलब हैं कि उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल कर दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा था। भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर अपना कब्जा किया था लेकिन पार्टी की अगुवाई करने वाले धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे पर हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया गया। हालांकि, उनका छह माह के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है, जिसके चलते वह चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं।

calender
21 April 2022, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो