मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

CM Yogi on Makar Sankranti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और मकर संक्रांति को भगवान सूर्य के प्रति कृतज्ञता और उत्सव का प्रतीक बताया.

calender

CM Yogi Best wishes on Makar Sankranti: आज मकर संक्राती का त्योहार है जो सनातन धर्म का बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. इस बीच आज मकर संक्रांति के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. इस साथ ही उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार भगवान सूर्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उत्सव मनाने का दिन है. उन्होंने इसे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाए जाने वाले सनातन धर्म का अद्भुत त्योहार बताया.

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का शुभारंभ  

सीएम योगी ने बताया कि मकर संक्रांति का यह दिन खास है क्योंकि आज प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान हो रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में देश और दुनिया का आकर्षण अविश्वसनीय है. सोमवार को पहले दिन 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.

श्रद्धालुओं पर बरसे फूल  

महाकुंभ का भव्य मेला सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए हैं. पहले स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. सीएम योगी ने सभी श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी. उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया.

13 अखाड़ों का अमृत स्नान  

महाकुंभ मेले में आज महास्नान का आयोजन होगा, जिसे अमृत स्नान नाम दिया गया है. मेले में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए विशेष स्नान क्रम जारी किया गया है. प्रशासन ने इस दौरान परंपराओं और मान्यताओं का पूरा ध्यान रखा है.  

आपको बता दें कि  महाकुंभ का यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है. यह न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस अवसर पर आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिलता है. First Updated : Tuesday, 14 January 2025