गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने खोराबार क्षेत्र के रानीडीहा में बने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम और जनसभा की

Janbhawana Times
Janbhawana Times

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने खोराबार क्षेत्र के रानीडीहा में बने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने पहले नवनिर्मित भाजपा कार्यालय भवन कि तीनों तल का निरीक्षण किया और वहां के इंतजाम के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली। 

इसके बाद वे गोरखपुर पहंचे जहां गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका. रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में किया। वहां मौजूद फरियादियों से एक-एक कर उनकी फरियाद सुनी, अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर कमिश्नर, डीएम सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।

मंदिर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पालतू कुत्‍तों कालू और गुल्लू को बिस्किट खिलाया. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशाला में पहुंचकर गौसेवा की और उन्हें गुड़ और बिस्कि‍ट खिलाए. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया जहां अपनी फरियाद लेकर सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे। कोरोना महामारी के कारण कुछ महीनों से जनता दरबार नही लग पाया था। आपको बता दे कि जनता दरबार में फरियोदियों के साथ बच्चों को योगी जी ने चॉकलेट दिया।

calender
10 June 2022, 06:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो