CM योगी ने G20 अध्यक्षता के कार्यक्रम को निरीक्षण कर, कहा- डिजिटल तकनीक आज की ज़रूरत है

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय G20 बैठक का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक का उद्घाघाटन किया। इस बैठक में G20 सहित कई देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में साइबर क्राइम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी। G20 बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय G20 बैठक का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक का उद्घाघाटन किया। इस बैठक में G20 सहित कई देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में साइबर क्राइम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी। G20 बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह (DEWG) की बैठक से पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के चार जनपदों में G20 सम्मेलन की 11 बैठकें होगी। ये चार जनपद आगरा, लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद है। इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई है।

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह(DEWG) की बैठक में यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल तकनीक आज की ज़रूरत है। यूपी में 2 करोड़ 60 लाख किसानों को PM किसान सम्मान निधी योजना का लाभ,पेंशनार्थियों को पेंशन,छात्रों को स्कॉलरशिप आदि इस माध्यम से दी जाती है।

calender
13 February 2023, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो