CM Yogi Jharkhand Public Meeting: Jharkhand के निरसा में सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

CM Yogi Jharkhand Public Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12 बजे धनबाद पहुंचेंगे, जहां वह निरसा विधानसभा क्षेत्र के काली डंगाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है, लेकिन जनसभा स्थल पर प्रवेश के लिए लगाए गए मेटल डिटेक्टर गेट्स में खामियां नजर आईं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

CM Yogi Jharkhand Public Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12 बजे धनबाद पहुंचेंगे, जहां वह निरसा विधानसभा क्षेत्र के काली डंगाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है, लेकिन जनसभा स्थल पर प्रवेश के लिए लगाए गए मेटल डिटेक्टर गेट्स में खामियां नजर आईं.

मुख्य द्वार पर कुल 6 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ दो ही गेट सही तरीके से काम कर रहे हैं. इस कारण, पुलिसकर्मी सिर्फ उन्हीं दो गेटों से लोगों को अंदर भेज रहे हैं. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि 6 में से दो गेट काम कर रहे हैं. इन्हें ठीक करने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक इनकी मरम्मत नहीं की गई है. इस वजह से, जनसभा में लोग केवल दो गेटों से ही प्रवेश कर पा रहे हैं.

calender
14 November 2024, 02:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो