Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 16 सितंबर को पूर्वी राज्य त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी राज्य के बराकथल में सिद्धेश्वरी मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वहां लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लोगों के लिए 'नासूर' है, ये मानवता का 'कैंसर' है, इसका उपचार समय रहते दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी यह तीन सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, मान बिंदु हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जो भी सामर्थ्यवान होगा, अपनी ताकत का अहसास अपने दुश्मनों को कराएगा, वह हमेशा सुरक्षित रहेगा.
इस बीच सीएम योगी ने कहा कि केवल 'मुरली' से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' भी आवश्यक है. यूपी में डबल इंजन की सरकार आई, सुरक्षा का माहौल मिला. दंगाइयों के लिए बुलडोजर भी दिया गया और साथ ही साथ भक्तों के लिए श्री राम मंदिर का निर्माण भी हुआ.
इस दौरान सीएम योगी ने देश के विभाजन का जिक्र कर कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश का विभाजन स्वीकार किया. आरएसएस ने खतरे को 1925 में भांप लिया था. वो जानता था कि अगर हम इसी तरह से कांग्रेस की चलाई गई संधि पर चलते गए तो वे देश का विभाजन करा देंगे. जो सोचा था वो सच साबित हुआ और देश का विभाजन हो गया.
वहीं योगी ने कहा, 'जो लोग भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार हैं, उनके बारे में सही जानकारी देने की जरूरत है. पाकिस्तान एक नासूर है और जब तक इसका ऑपरेशन नहीं होगा तब तक इस कैंसर से निजात नहीं मिलेगा. जब तक पाकिस्तान इस धरती पर है, तब तक समाधान नहीं हो सकता. इसके लिए ताकतवर देशों को साथ आना होगा.
इस बीच सीएम योगी ने कहा कि अगर आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा लेकिन स्वार्थ के लिए इसका उपयोग करेंगे तो वही हाल होगा. हम मजबूत भारत के लिए काम कर रहे हैं. त्रिपुरा इसलिए स्वतंत्रता था क्योंकि यहां के राजा ने अपनी ताकत का एहसास कराया था. जो अपनी ताकत खोकर अपने दुश्मन को समझने की भूल करेगा, वो उसी तरह का खामियाजा भुगतेगा, जैसा आज बांग्लादेश में हो रहा है. First Updated : Monday, 16 September 2024