score Card

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी होते ही CM योगी ने किया बड़ा ऐलान!

UP Board Result 2025: UPMSP ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम जारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल छात्रों को बधाई दी और असफल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए दोबारा प्रयास करने की सलाह दी. साथ ही टॉपर्स के सम्मान की घोषणा भी की गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं! यह सफलता आपकी मेधा, परिश्रम और अनुशासन की जीत है." साथ ही, सीएम योगी ने असफल छात्रों को निराश न होने और दोबारा प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुए लिखा, "विफलता आत्म-मूल्यांकन का अवसर है, निराश न हों, सफलता आपकी राह देख रही है...". मुख्यमंत्री ने बताया कि टॉपर्स का प्रदेश और जनपद स्तर पर सम्मान किया जाएगा. इस वर्ष 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag