Makar Sankranti 2023: सीएम योगी सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, देशवासियों को दी बधाई

देशभर में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Makar Sankranti 2023: देशभर में आज मकर संक्राति का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद परंपरा के अनुसार महायोगी गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने समस्त देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी।

सीएम योगी ने बताया इस त्योहार का महत्व-

योगी ने इस अवसर पर कहा, 'आज मकर संक्रांति है, जगतपिता सूर्य की उपासना का पर्व पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है। प्रकृति पूजा का एक और उसके साथ तारतम्य स्थापित करने का एक अद्भुत आयोजन है। उत्तर भारत में यह पर्व खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस माह में लाखों की संख्या में कल्पवासी एक माह तक प्रयागराज में प्रवास करते हैं और साधना तथा अनुष्ठान में जुड़ते हैं। मकर संक्रांति का स्नान प्रयागराज के साथ अन्य तीर्थों में बड़े उत्साह के साथ शुरू हो चुके हैं। मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देता हूं और सूर्य भगवान से प्रदेशवासियों के सुख और मंगल की कामना करता हूं।'

.

calender
15 January 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो