कौशल महोत्सव समारोह में बोले CM योगी- सबसे अधिक युवाओं वाला प्रदेश बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में कौशल महोत्सव समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले खेती का घाटे का सौदा माना जाता था लेकिन आज नई तरीके के साथ खेती का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया सबसे युवा राष्ट्र माना जाता है। सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में कौशल महोत्सव समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले खेती का घाटे का सौदा माना जाता था लेकिन आज नई तरीके के साथ खेती का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया सबसे युवा राष्ट्र माना जाता है। सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने भारत के युवाओं में ऊर्जा है। राष्ट्रीय विकास कौशल विकास योजना तहत उन्हे प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम एक फैमिली आईडी कार्ड शुरू करने जा रहे हैं। इससे हम प्रदेश के प्रत्येक परिवार की मैपिंग करेंगे। इसमें जनता को किस योजना का लाभ मिला और किसका नहीं मिला सब डिजिटली अंकित होगा। इससे ज़रूरतमंद परिवार को आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन, रोजगार आदि दिया जाएगा।

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जब राष्ट्रीय कौशल मिशन की घोषणा की गई थी तब लोगों को लगा कि इससे क्या होगा। आज इसने करोड़ो नौजवानों की भावनाओं को उड़ान, पहचान, मंच दिया है। ऐसा लगा कि इंडस्ट्री और इंस्टिट्युशन का आपसी समन्वय उस युवा को अपने लिए नए मौके तलाशने का एक अवसर प्रदान कर रहा है।'

सीएम योगी ने कहा कि ' जब राष्ट्रीय कौशल मिशन की घोषणा हुई तो लोग सोच रहे थे कि क्या होगा. आज इसने युवाओं को उड़ान, पहचान और मंच दिया है। उद्योग और संस्था का आपसी समन्वय उन्हें एक अवसर प्रदान कर रहा है।'

सीएम योगी ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम स्थानीय संस्थानों को भी उद्योग के साथ जोड़कर आने वाले समय के लिए मेहनत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी इकाई को कौशल विकास के साथ जोड़े। उन्होंने कहा  हाल ही में प्रदेश सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ  150 ITI के समझौता ज्ञापन (एमओयू) को आगे बढ़ाया है, जिसमें हर साल 35,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हम नए दौर के अनुरूप उनके कौशल विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।'' मुख्‍यमंत्री ने कहा कि टीटीएल ने अपनी सहयोगी इकाइयों में उन युवाओं को शामिल करने की गारंटी दी है और अगले दस वर्ष तक वह राज्य सरकार के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ी रहेगी।

CM योगी ने एशिया के सबसे बड़े बहु-उत्पाद पेंट फैक्ट्री का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई के संण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में 37 एकड़ के क्षेत्र में बर्जर ग्रुप के एशिया के सबसे बड़े बहु-उत्पाद पेंट फैक्ट्री का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पहले निवेश का मतलब NCR का क्षेत्र माना जाता था। इसके अलावा अन्य कोई स्थान नहीं था, लेकिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने इस मिथक को तोड़ा है। लगभग 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्रदेश को मिले हैं।यह प्रदेश को देश में बेहतरीन निवेश गंतव्य स्थल के रूप में रखता है

calender
05 March 2023, 06:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो