अछल्दा नेबिलगंज मे अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब चलने पर CMO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप: औरैया
सीएमओ ड़ा अर्चना श्रीवास्तव ने अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालो पर औचक छापा मारा। अस्पताल, बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा था। अस्पताल अछल्दा में पांच में चार नर्सिग क्लीनिकों मे ताला डाल कर संचालक व डॉक्टर
CMO ड़ा अर्चना श्रीवास्तव ने अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालो पर औचक छापा मारा। अस्पताल, बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा था। अस्पताल अछल्दा में पांच में चार नर्सिग क्लीनिकों मे ताला डाल कर संचालक व डॉक्टर भाग गये। सीएमओ ड़ा अर्चना श्रीवास्तव पुराना अछल्दा रोड़ निकट एक मकान में शिव हैल्थ केयर,आशा स्टाफ नर्स से चला रहा था। कई मरीज मिले, उन्होंने जानकारी ली जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नही मिला। संचालक काफी देर तक सीएमओ को पहाड़ा पढ़ाता रहा।
अछल्दा नेबिलगंज मे अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब चलने पर CMO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप#UPNews #janbhawanatimes #auraiyanews #janbhawanatimes pic.twitter.com/C9cZz7rR4g
— Janbhawana Times (@janbhawana) September 2, 2022
उन्होंने कार्यवाही व एफआईआर करने की बात कही। क्योंकि इसका पहले हरीगंज बाजार में आशा नर्सिग होम के नाम से हॉस्पीटल चलता था, जो विगत वर्षों सील किया जा चुका था जिसमे एक की मौत भी हुई थी। अब दूसरे नाम से पुराना अछल्दा में शिव हेल्थकेयर के नाम से चला रहा था। सीएमओ ने संचालक से कहा कि वह पहले से ही ब्लेक लिसिस्टड है व नाम बदलकर क्लीनिक चलाते हो। इसके बाद सीएमओ नेविलगंज स्थित एमके हॉस्पिटल पंहुची, जो बन्द मिला, पांडेय क्लीनिक, प्रेम हॉस्पिटल पसेया रोड़ आदि मे गई जिन पर ताला बन्द मिला।