आंत में घात कर गया कॉकरोच! डॉक्टर ने जिंदा निकाल, साइज कर देगा हैरान

Cockroaches In Intestine: अगर आप भी बाहर और अन हाइजेनिक जगहों से खाते हैं तो आपको भी सावधान हो जाने की जरूरत है. क्यों दिल्ली में एक युवक के पेट से जिंदा कॉकरोच निकाला गया है. आइये जानें क्या है पूरा मामला

calender

Cockroaches In Intestine: दिल्ली से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. हालांकि, डॉक्टरों ने इसी हल कर लिया है. दरअसल के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच सफलतापूर्वक निकाला गया. इस जटिल प्रक्रिया को केवल 10 मिनट की एंडोस्कोपी तकनीक की मदद से किया गया. अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. शुभम वत्स्य की देखरेख में हुई.

इस स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों ने दोहरे चैनल वाले विशेष एंडोस्कोपी का इस्तेमाल किया. एक चैनल हवा और पानी के इन्फ्यूजन के लिए और दूसरा चैनल सक्शन के लिए था. इस उपकरण की मदद से मेडिकल टीम ने सफलतापूर्वक कॉकरोच को बाहर निकाला.

तेज दर्द में पहुंचा था अस्पताल

मरीज ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले तीन दिनों तक पेट में तेज दर्द, अपच और पेट फूलने की शिकायत की थी. डॉ. वत्स्य ने बताया कि मरीज ने सड़क के किनारे का खाना खाया था. उसके बाद से उसे पेट दर्द की समस्या हो रही थी. शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने ऊपरी जठरांत्र एंडोस्कोपी की सलाह दी, जिससे यह पता चला कि एक जीवित कॉकरोच मरीज की आंत में फंसा हुआ था.

समय पर इलाज न मिलने से हो सकता था खतरा

डॉ. वत्स्य ने बताया कि यदि समय रहते मरीज का इलाज न किया जाता, तो यह स्थिति जीवन के लिए खतरनाक हो सकती थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याएं कभी-कभी संक्रमण संबंधी जटिलताओं का कारण बन सकती हैं. संभव है कि कॉकरोच मरीज के खाने के दौरान निगल लिया गया हो, या फिर यह सोते समय उसके मुंह में घुस गया हो. समय पर की गई एंडोस्कोपी से मरीज को किसी गंभीर समस्या से बचाया जा सका.

सावधान रहें!

आज कल बाहर खाने का प्रचलन बढ़ गया है. कुछ लोगों की ये मजबूरी होती है तो कुछ लोग तो शौकिया बाहर खाते हैं. इस कारण उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ता है. दिल्ली का ये केस इसी बात का उदाहरण है. इसलिए आपको बाहर खाते समय इस बात को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. इसलिए आपको भी ऐसे ही कही खाने को लेकर सावधान रहना चाहिए.

First Updated : Saturday, 12 October 2024