Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस से गठबंधन पर AAP की नहीं बनी बात! फिर भी उम्मीदें हैं बरकरार

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन को लेकर रास्ता अभी साफ नहीं हो पाया है. कांग्रेस और आप नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई, लेकिन बात नहीं बनी है. इस बीच सोमवार को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद आज मंगलवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में आप ने बहुत होशियारी दिखायी है.

JBT Desk
JBT Desk

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन पर बात बनती नहीं दिख रही है. हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आप नेताओं के बीत कई दफा चर्चा हुई, लेकिन गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी. गठबंधन की बात न बनने पर आप ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद आज मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा के 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है. 

हरियाणा में AAP से गठबंधन को लेकर राज्य के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आप के साथ गठबंधन से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं है. हालांकि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता आप के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन इस गठबंधन पर हुड्डा की ही जीत हुई है. वहीं हरियाणा के आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात साफ नहीं हुई तो पार्टी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. 

कांग्रेस और आप ने अब तक कितने उम्मीदवार उतारे

कांग्रेस ने काफी चर्चा के बाद 6 सितंबर की देर रात 31 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद 8 सितंबर को 9 उम्मीदवारों के साथ दूसरी लिस्ट 
भी जारी कर दी. अब तक कुल मिलाकर कांग्रेस ने 40 उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा के चुनाव में उतारे हैं. वहीं आप का कांग्रेस से गठबंधन राह साफ न होने पर आप ने भी 9 सितंबर को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद आज मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप के कुल उम्मीदवारों की बात करें तो अभी तक 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

कांग्रेस-आप ने अभी तक किन सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार?

 

कांग्रेस की पहली लिस्ट

कालका प्रदीप चौधरी
नारायणगढ़ शैली चौधरी
सदौरा (SC) रेणू बाला
रादौर बिश्नलाल सैनी
लाडवा मेवा सिंह
शाहबाद (SC) राम करण
नीलोखरी (SC) धर्मपाल गोंडर
असंध शमशेर सिंह गोगी
समालिखा धर्मसिंह चौखर
खरखौदा (एससी) जसवीर सिंह
सोनीपत सुरेंद्र पंवार
गुहाना जगबीर सिंह मलिक
बरोदा इंदुराज सिंह
जुलाना  विनेश फोगाट
सफीदों सुभाष गंगोली
कलनवाली (SC)  शीशपाल सिंह
डबवाली अमित सिहाग
गड़ी सांपला किलोई  भूपिंदर सिंह हुड्डा
रोहतक  भारत भूषण बत्रा
कलनौर (SC) शकुंतला खटक
बहादुरगढ़  राजिंद्र सिंह 
बादली  कुलदीप बत्स
झज्जर (SC)  गीता भुक्कल
बेरी रघुवीर सिंह
महेंद्रगढ़  राव दान सिंह
रिवाड़ी  चरनजीव राव
नूंह  अफताब अहमद
फिरोजपुर झिरका  मामन खान
पुनहाना  मोहम्मद इलियास
होडल (SC) उदयभान
फरीदबाद NIT

नीरज शर्मा

 

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

गुरुग्राम  मोहित ग्रोवर    
उचाना कलां बृजेंद्र सिंह
थानेसर  अशोक अरोड़ा    
गन्नौर  कुलदीप शर्मा  
टोहाना  परमवीर सिंह    
तोशाम  अनिरुद्ध चौधरी    
महम    बलराम दांगी
नांगल चौधरी  मंजू चौधरी
बादशाहपुर वर्धन यादव

 

आप की पहली लिस्ट

नारायणगढ़ गुरपाल सिंह
कलायत  अनुराग धांधा
पोंडरी  नरेंद्र शर्मा
घरौंडा जयपाल शर्मा
असंध  अमनदीप जूंडला
समालखा  बिट्टू पहलवान
उचाना कलां  पवन फौजी
डबवाली  कुलदीप गद्राणा
रानिया  हैप्पी रानिया
भिवानी  इंदु शर्मा
महम  विकास नेहरा
रोहतक  बिजेंद्र हूडा
बहादुरगढ़ कुलदीप चिकारा
.बादली  रणबीर गुलिया
बेरी  सोनू अहलावत शेरिया
महेन्द्रगढ़ मनीष यादव
नारनौल रविंदर मातरू
बादशाहपुर बीर सिंह सरपंच
सोहना धर्मेंद्र खताना
बल्लभगढ़ रविंदर फौजदार

 

आप की दूसरी लिस्ट

सदौरा रीता बमनिया
थानेसर कृष्ण बजाज
इंद्री  हवा सिंह
रतिया मुख्तियार सिंह बाझीगर
आदमपुर एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल
बरवाला प्रोफेसर छतर पाल सिंह
बावल जवाहर लाल
फरीदाबाद प्रवेश मेहता
तिगांव आभास चंदेला

 

क्या आप की होशियारी से बनेगी बात?

हरियाणा के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस और आप के द्वारा अभी तक जारी दो-दो उम्मीदवारों की लिस्ट में एक भी सीट पर दोनों के बीच टक्कर नहीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों के बीच गठबंधन की उम्मीदें अभी बरकरार हैं. यह आप की चालाकी ही कही जा सकती है, क्योंकि कांग्रेस के दोनों लिस्ट आने के बाद आप ने दोनों लिस्ट में अपने उम्मीदवारों को वहीं से चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि कांग्रेस आप को 5 सीटें भी देने को तैयार नहीं थी. अब गठबंधन की बात बनी तो हो सकता कि आप के 29 उम्मीदवार हरियाणा के चुनावी मैदान में हो सकते हैं. दोनों के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुल 69 उम्मीदवार हैं. हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. ऐसे में अभी 31 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट  जारीकरना बाकी है. 

calender
10 September 2024, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो