UP में कांग्रेस का संगठनात्मक बदलाव, सभी 75 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा, महानगर अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान
यूपी में कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. कांग्रेस ने राज्य के सभी 75 जिलों के लिए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की. साथ ही महानगर अध्यक्षों के नाम भी सार्वजनिक किए. कांग्रेस पार्टी ने यह संगठनात्मक बदलाव अपने जनाधार को बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए किए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. गुरुवार को कांग्रेस ने राज्य के सभी 75 जिलों के लिए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की. साथ ही महानगर अध्यक्षों के नाम भी सार्वजनिक किए. इस बदलाव के तहत, लखनऊ में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी रुद्र दमन सिंह को सौंपी गई है. बस्ती जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ चौधरी का नाम तय किया गया है. बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भी नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इनमें झांसी में देशराज रिछारिया, ललितपुर में दया राम रजक, जालौन में अरविंद सेंगर और महोबा में संतोष धुरिया को जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
आगरा में रामनाथ सिकरवार को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया
एटा में हाजी आशिक हुसैन, हाथरस में विवेक कुमार उपाध्याय और आगरा में रामनाथ सिकरवार को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है. कांग्रेस ने प्रयागराज में भी बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने प्रयागराज महानगर के अलावा गंगा पार और यमुना पार के लिए अलग-अलग जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं.
सहारनपुर में संदीप राणा बने जिला अध्यक्ष
सहारनपुर जिले में संदीप राणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शामली में अखलाक पहलवान, संभल में हाजी मोहम्मद तुर्की, मुरादाबाद में विनोद गुंबेर और अमरोहा में ओमकार कटारिया को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. हापुड़ में राकेश त्यागी और मेरठ में गौरव भाटी को भी जिलाध्यक्ष का पद सौंपा गया है.
कांग्रेस पार्टी ने यह संगठनात्मक बदलाव अपने जनाधार को बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए किए हैं. कांग्रेस के नेता अजय राय ने इस लिस्ट को जारी करते हुए सभी नवनियुक्त जिला और महानगर अध्यक्षों को बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि इन नेताओं की मदद से पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूती मिलेगी.