Himachal Pradesh में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की घोषणा, राज्य के CM समेत बड़े नेताओं के नाम शामिल

Himachal Pradesh: साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी तेज पकड़ रही है. इस बीच आज हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Himachal Pradesh: साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी तेज पकड़ रही है. इस बीच आज हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है. इसमे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला समेत कई 25 नेताओं के नाम शामिल हैं. 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से चर्चा के बाद बनाई गई इस कमेटी का काम मुख्य रुप से समन्वय स्थापित करना होगा. यह कमेटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी संगठनात्मक मुद्दों के लिए बनाई गई है. इस कमेटी में न केवल सरकार और संगठन के बीच के विवादों को सुलाझाने की कोशिश होगी. साथ ही समन्वय भी स्थापित होगा. लोकसभा चुनाव से पहले कमेटी का गठन बेहद महत्वपूर्ण है.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कमेटी से भी सदस्यों की नियुक्त के समय संतुलन का विशेष ध्यान रखा है. इस कमेटी में सरकार और संगठन के नेताओं को सामिल करने के साथ के कद्दावर नेताओं को भी जगह दी गई है. 

जानिए कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में शामिल सदस्यों के नाम- हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राजीव शुक्ला, प्रतिभा सिंह, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, धनंजय शांडिल, विप्लव ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, राम लाल ठाकुर, आशा कुमारी, चंदर कुमार, राजेंद्र राणा, हर्षवर्धन चौहान, रंगीला राम राव, सुधीर शर्मा, विनय कुमार, कुलदीप कुमार, नंद लाल, ठाकुर सिंह भारमौरी, कुलदीप सिंह राठौर, राजेश धर्मानी, आशीष बुतैल, भवानी सिंह पठानिया, राम कुमार चौधरी और रवि ठाकुर को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में जगह दी गई है.

calender
14 September 2023, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो