महाराष्ट्र रैली में मोदी ने कहा, कांग्रेस की 'लाल किताब' में संविधान नहीं, केवल झूठ

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की नांदेड़ रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ का मजाक उड़ाते हुए आरोप लगाया कि उसमें भारत का संविधान नहीं, बल्कि एक कोरी किताब है. जानिए कैसे पीएम मोदी ने कांग्रेस के पुराने पापों को उजागर किया और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का दावा किया!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Maharastra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नांदेड़ में एक बड़ी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पीएम मोदी का हमला इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से बांटी जा रही एक ‘लाल किताब’ और संविधान को लेकर था, जिसे लेकर उन्होंने कांग्रेस के इरादों पर सवाल उठाए.

कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने देश में संविधान का अपमान किया है. हाल ही में, कांग्रेस ने लाल रंग की एक किताब बांटी, जिसका दावा था कि वह भारत के संविधान का हिस्सा है, लेकिन जब उसे खोला गया तो वह किताब बिल्कुल खाली थी. इसमें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का एक भी शब्द नहीं था. यह कांग्रेस की उसी पुरानी सोच का परिणाम है, जो हमेशा संविधान को खत्म करना चाहती है और अपना अलग संविधान बनाना चाहती है.' पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस का तरीका है संविधान का मजाक उड़ाने और उसे समाप्त करने की कोशिश करने का.

मराठवाड़ा के किसानों की हालत पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातों में महाराष्ट्र के किसानों, खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा इस इलाके के किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज किया. मराठवाड़ा में सिंचाई योजनाओं को मंजूरी तो दी गई थी, लेकिन महा अघाड़ी सरकार ने इन्हें रोक दिया. अब महायुति की सरकार ने इन योजनाओं को तेजी से पूरा किया और किसानों की समस्याओं को हल किया है.'

कांग्रेस ने कश्मीर में संविधान से खिलवाड़ किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के साथ विश्वासघात किया. कश्मीर में अपना अलग संविधान और झंडा चलाया गया. कांग्रेस ने कश्मीर के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा और दशकों तक वहां आतंकवाद को बढ़ावा दिया. हमनें आर्टिकल 370 की दीवार को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और अब कश्मीर में भी एक ही संविधान लागू है.'

महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी नया इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी एक नया इतिहास बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं और अब यही इतिहास महाराष्ट्र में भी दोहराया जाएगा। लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के विकास के लिए महायुति की सरकार चाहिए। हम महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

नांदेड़ की रैली में पीएम मोदी ने एक और बड़ा हमला किया

प्रधानमंत्री मोदी ने नांदेड़ में यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने समय में देश के विकास के रास्ते में रोड़े अटकाए, लेकिन अब बीजेपी की सरकार ने विकास के रास्ते खोल दिए हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में बीजेपी के समर्थन में मतदान करें और राज्य में एक मजबूत और विकासशील सरकार बनाए.

यह रैली पीएम मोदी का कांग्रेस और राहुल गांधी पर सख्त हमले का प्रतीक रही, जहां उन्होंने देश के संविधान, कश्मीर मुद्दे और महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. बीजेपी की चुनावी रणनीति अब साफ दिखने लगी है, जिसमें वे कांग्रेस को उनके पुराने पापों के लिए जवाबदेह ठहरा रहे हैं, साथ ही महाराष्ट्र में विकास के नाम पर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

calender
09 November 2024, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो